दो स्कूल कराए बंद, संस्था प्रभारी को दी चेतावनी, बीआरसी ने की कार्यवाही
दो स्कूल कराए बंद, संस्था प्रभारी को दी चेतावनी, बीआरसी ने की कार्यवाही
घोड़ाडोंगरी । बीआरसी पीसी बोस ने आज बिना अनुमति संचालित किए जा रहे दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और संस्था प्रभारियों को स्कूल संचालित नहीं किए जाने को लेकर चेतावनी जारी की ।
श्री बोस ने बताया कि स्कूलों की मान्यता को लेकर नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता हेतु प्रथम अपीलीय अधिकारी कलेक्टर महोदय द्वारा निरस्त की गई थी । उसके बावजूद सूचनाएं मिल रही थी कि स्कूलों का संचालन बिना मान्यता के हो रहा है । जिसको लेकर आज अशासकीय अल्फाबेट पब्लिक स्कूल कॉलेज रोड बगङोना और अशासकीय ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल सलैया का ओचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन में बच्चे नहीं मिले। बच्चों की उपस्थिति को लेकर कोई अभिलेख भी स्कूल में नहीं मिला । स्कूल का बोर्ड लगा था। जिसे हटवाया गया । इसके पूर्व 9 अगस्त को भी इन स्कूलों को लेटर जारी कर आगाह किया गया था कि बिना मान्यता के पालकों को गुमराह करके स्कूल संचालित नही करें। अगर ऐसा पाया जाता है तो आरटीई की धारा 18 खंड 5 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी जिसमें ₹1 लाख तक अर्थ दंड का प्रावधान है ।
आज निरीक्षण के दौरान पंचनामा बनाया गया और संस्था प्रभारी के कथन लिए गए जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा स्कूल का संचालन नहीं किया जा रहा है ओर बिना मान्यता के स्कूल का संचालन नही करेंगे ।बीआरसी ने बताया कि चेतावनी दी गई की बिना मान्यता स्कूल का संचालन नहीं करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी ।