भैसदेही विधानसभा में अंगद का पाव लेकर उतरे निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज बारस्कर,भाजपा कांग्रेस को पहुँचा सकते है बड़ा नुकसान।
भैसदेही : विधानसभा 2023 का शंखनाद हो चुका हैं , कल सभी दलों के प्रत्याशी द्वारा लावलश्कर के साथ अपना नामंकन पत्र चुनाव आयोग में जमा करवाया जा चुका हैं ऐसे में भैसदेही विधानसभा में जो राजनीति के तार्किक लोग अपना अपना तर्क लगा रहे थे कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जयस के प्रत्याशी संदीप धुर्वे की इंट्री से कांग्रेस को वोट में कमी आ जायेगी और भाजपा का पलडा भारी हो जायेगा किन्तु अब यह होते दिखाई नही दे रहा । भैसदेही के राजनीतिक गलियारों में आग का उबाल तब बढ़ गया जब भैसदेही विधानसभा से भाजपा से टिकट की मांग हेमराज बारस्कर ने आयकर विभाग से इस्तीफा देकर भाजपा से भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव लड़ने के लिये मंशा जाहिर करते हुए टिकट की मांग की थी लेकिन आदिवासी व कोरकू बाहुल्य समाज मे विशेष छबि रखने वाले हेमराज बारस्कर ने भाजपा के नियमो दरकिनार करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया । भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में समर्थन में ग्रामीण जनता के साथ अपना नामंकन पत्र दाखिल करते हुए अंगद की तरह अपना पाव भैसदेही विधानसभा में जमा दिया । अब ऐसे में भैसदेही विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष देखने मे आ रहा हैं । इस त्रिकोणीय संघर्ष में अंगद का पाव जमा रहा तो भाजपा और कांग्रेस को शिकस्त का सामना भी करना पड़ सकता हैं ।