मुलताई BJP प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को जनसंपर्क में लाडली बहनों का मिल रहा साथ
मुलताई : भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुलताई विधानसभा के अलग अलग ग्रामों में जाकर जनता से जनसंपर्क किया। जनता से जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को जनता से अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं । जनता से जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि इस बार मुलताई विधानसभा का प्रत्येक सदस्य भाजपा का प्रत्याशी हैं। भाजपा अपने द्वारा किए हुए कामों को लेकर जनता के बीच जा रही है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजनाओं से महिलाओं का जनसमर्थन भी इस बार भाजपा प्रत्याशी को बढ़ कर मिल रहा हैं । जानकारी देकर मुलताई विधानसभा मीडया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी द्वारा जानकारी देकर बताया कि
जब मुलताई में उनके 2013 से 2018 के कार्यकाल में अनेकों विकास के काम किए। उन्होंने बताया कि मुलताई विकासखंड में घाटपिपरिया जलाशय, महिलावाड़ी जलाशय, लीहदा जलाशय, रिधोरा जलाशय,परमंडल जलाशय, रिधोरा सिरकुंड जलाशय, पारेगांव जलाशय, छिंदी जलाशय, गांगई जलाशय और हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत निर्मित जलाशय जैसे अनेकों जलाशयों का निर्माण उनके कार्यकाल में उन्होंने किया। इसके अलावा प्रभात पट्टन विकासखंड में निर्मित जलाशयों की संख्या अनेक हैं। उन्होंने कहा की वे किसान के बेटे हैं इसलिए किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं इसलिए उन्होंने सबसे पहले किसानों के लिए डैम निर्माण करने का संकल्प लिया था और उसे जितना अधिक से अधिक हो सके पूरा करने की कोशिश की। आज मुलताई के किसानों को इन निर्मित डैम से बहुत फायदा हुआ हैं। उनका कृषि का रकबा बड़ा और उनके उत्पादन में वृद्धि हुई। वही जनता के पेयजल का संकट दूर हुआ।
मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा जनता से की और बताया की आज भाजपा की डबल इंजन की सरकारों द्वारा बेटियो के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा दी गई, शौचालय का निर्माण किया गया, जनधन योजना के तहत बैंको में खाते खोले गए जिससे भाजपा सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण के लिए इन योजनाओं के तहत भेजी जा रही राशि सीधे बिना किसी भ्रष्टाचार के उनके खाते में पहुंच रही हैं। इतना ही नहीं आज मुलताई के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मुलताई खेड़ली बाजार रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति कराई, मुलताई के रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17.49 करोड़ रुपए की राशि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कराई।
मुलताई ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर डोम बनवाया, बैटमिंटन इनडोर कोर्ट का निर्माण करवाया। वही रोजगार के लिए उनके कार्यकाल में मोही औद्योगिक क्षेत्र को स्वीकृत कराया जिसमें वे छोटे छोटे उद्योग को स्थापना करवाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि युवाओं को इससे रोजगार की प्राप्ति हो सके। उन्होंने बताया कि पिछली बार वे विधायक नही थे इसलिए मोही औद्योगिक क्षेत्र का काम रुक गया था। आज जनसंपर्क प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत महिलावाड़ी,देवरी, परसठानी, बघोली बुजुर्ग, बांडिया खापा, सांवगा, हतनापुर, डहरगांव,हरदौली, चैनपुर, मालेगांव, चिचंडा, निंबोटी, मल्हारा, पर शाम पांच बजे तक किया जा चुका था शेष ग्रामों में आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पॉवरठाना, बिछुआ, गाडरा, खंबारा, तुमडी डोल, चिलहाटी में किया जाना हैं। इस जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के साथ, हेमंत विजय राव देशमुख, राजू अनुराग पवार, दुनावा मंडल अध्यक्ष परसराम खाकरे, मुलताई मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, प्रह्लाद साहू , कीर्ति यादव, हनी खुराना, महेंद्र कास्लेकर, उत्तम बोड़खे,गगन साहू, आरके लिखितकार, भाऊ राव पाटणकर, अनिल मानकर,संगीता पिपरदे सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।