भैसदेही विधानसभा चुनाव 2023 में BJP का बूथ जितने का मंत्र,और निर्दलीय पहुँचा सकते है दूसरे दल को बड़ा नुकसान
भैसदेही : मध्यप्रदेश चुनाव 2023 में राजनीतिक गलियारों में अभी पारा सातवे आसमान पर चढ़ा हुआ है । सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी देकर चुनावी युद्ध मे सीट जितने का खेल पर जोराजमाईस हो रही हैं । जिस तरह से प्रदेश में भाजपा ने अपना मोर्चा और विधानसभा 2023 का जीत का लक्ष्य रखकर जीत की रणनीति बनाई हैं और सभी क्षेत्र में बूथ और पन्ना जितने पर ध्यान दिया जा रहा हैं लगता भी की इस बार भैसदेही सीट भाजपा के पाले में आ सकती हैं । वही दूसरी तरफ चुनाव में निर्दलीयों की चतुर्भुज नीति से दूसरे बड़े राजनीतिक दल को बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा हैं । कल भैसदेही विधानसभा के मानी गांव में बूथ स्तर की बैठक ली गयी जिसमे भाजपा को जीत का मंत्र बताकर भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष सुनील मामा ने बता दिया कि इस बार पार्टी हर बूथ को जितने का मंत्र कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी हैं और निश्चित ही भैसदेही सीट से भाजपा चुनाव जीत रही हैं ।