मुलताई नगर का छात्र ऑस्ट्रेलिया में लेगा कंप्यूटर की शिक्षा
नगर का छात्र आस्ट्रेलिया में लेगा कम्प्युटर की शिक्षा
छात्र की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक पांसे ने किया सम्मानित
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में रहने वाले होनहार छात्र का चयन आस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी में हुआ है। छात्र कुशाग्र पिता राजीव सूर्यवंशी उ"ा शिक्षा ग्रहण करने आस्ट्रेलिया जायेंगा जहां स्विनबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में बीएससी की शिक्षा ग्रहण करेंगा। ज्ञात हो कि कुशाग्र बचपन से ही पढ़ाई में अग्रणी रहा है जिसने अपनी प्राथमिक शिक्षा नगर के वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई से पूरी की जिसके पश्चात कुशाग्र का चयन प्रभात पटटन के नवोदय विद्यालय में हुआ जहां कुशाग्र ने कक्षा 6वीं से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की। इस बीच एक साल के लिए कुशाग्र ने केरल के नवोदय विद्यालय में भी शिक्षा ग्रहण की है। छात्र की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने कुशाग्र को अपने कार्यालय बुलाकर मूॅह मिठा कर सम्मानित किया एवं उ"ावल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुमित शिवहरे, नितेश साहू, उमेश पिंटू ठाकरे, नवनीत चंदेल, कपिल खण्डेलवाल, दयाल टिटारे, सचिन पाटनकर, प्रेमराव खाड़े सहित नगर वासियों ने छात्र कुशाग्र को बधाई प्रेषित की।