अनियमिता से रोड का साइड बनाया जा रहा है बल्लू घाट में
आमला तहसील के अंतर्गत सारणी से आमला पहुंच मार्ग बैलट घाट में अनियमिता से रोड के साइड का निर्माण कार्य प्रगति पर देखा जा रहा है जिसमें कांग्रेसीकरण में सीमेंट की मात्रा कम देखी गई है जिससे गिट्टी उभर कर मात्र महज एक ही महीने में ऊपर अलग से दिखाई दे रही है जिससे रूट खराब होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है बिना देखरेख में बंद रहे इस रोड के साइड को अमला जनपद ठेकेदारों की जिम्मेदारी से बनवाया जा रहा है जबकि गुणवत्ताहीन कार्य में कोई कसर नहीं देखी जा रही है बिना रॉयल्टी की खराब रेट और काम ग्रेड की सीमेंट का उपयोग कर रोड के साइड का निर्माण किया जा रहा है
मनोज पवार पत्रकार सन टीवी 24 एरिया मध्य प्रदेश