छोटी अमेरिका हिडली की तेजस्वनी आजाद ने बढ़ाया गांव व समाज का मान,राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल में कर्नाटक में दिखायेगी अपना जौहर
आठनेर : छोटे से गांव से निकलकर समाज और अपने गांव का मान जब कोई बेटी बढ़ाती हैं तो परिवार के अलावा यह गांव , नगर व जिले के लिये गौरान्वित होने का पल होता हैं । एक आदिवासी अंचल से साहू समाज की बेटी और छोटी अमेरिका से अपनी पहचान बनने वाले गांव हिडली की बेटी तेजस्वनी आजाद जो कि वालीवाल खेल में राष्ट्रीय स्तर अपना जौहर दिखायेगी , तेजस्वनी का एसजीएफ़आई की राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता जो कि कर्णाटक में होने जा रही हैं, हुआ है । तेजस्वनी आजाद मूल तह हिडली आठनेर जो कि छोटी अमेरिका के नाम से जाना जाता हैं , की रहने वाली हैं और उनके पिता दिलीप आजाद जो कि क्षेत्र के क्रिकेट खेल से जुड़े और खिलाड़ी होने के कारण अपनी बेटी को खेल के माध्यम से पूरा मौका देना चाहते है ताकि वह अपने खेल में गांव के अलावा नगर व जिले का नाम रोशन करे ।
वही जिले के इतिहास में लम्बे अरसे बाद किसी छात्रा का राष्ट्रीय स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्याआनंद चिल्ड्रन एकेडमी आठनेर की कक्षा 11वीं की छात्रा तेजस्विनी आजाद का 67वीं राष्ट्रीय शालेय आयु वर्ग-19 वर्ष बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है। विद्यालय के खेल अधिकारी आसिफ खान ने बताया कि मप्र शालेय दल का प्री नेशनल कोचिंग कैंप 22 से 26 जनवरी 2024 तक जिला सतना में आयोजित होगा और नेशनल मैच 29 जनवरी से 1 फरवरी तक शिमोगा कर्नाटक में खेला जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय मप्र से प्राप्त चयन सूची के अनुसार पूरे नर्मदापुरम संभाग से बैतूल जिले के आदिवासी क्षेत्र के आठनेर नगर में स्थित विद्याआनंद चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से तेजस्विनी आजाद का चयन पूरे जिले से हुआ है जो कि गौरव की बात है। विद्यालय की प्राचार्य डॉ.ऋतु चौबे ने बताया कि विद्यालय के खेल शिक्षक श्रीमती रंजीता ठाकुर और आसिफ खान दोनों ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन में जिले से छात्रा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होना खेलप्रेमियों को उत्साहित करने वाला है। विद्यालय के संचालक आनंद राठौर ने बताया कि तेजस्विनी कई बार संभाग स्तर तथा राज्य स्तर पर भी अपने खेल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। तेजस्विनी के इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वयक आठनेर राधे लाल बनखेड़े, खेल प्रभारी बैतूल उमाकांत कोकाटे विद्यालय के संरक्षक रामदास राठौर, श्रीमती रंजीता ठाकुर, आसिफ खान, स्कूल स्टॉफ सहित खेलप्रेमियों ने बधाई दी है।