43 मवेशी मे से 19 म्रत मिले
आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेहूंबारसा के पास मार्ग पर पुलिया पर शनिवार तड़के 4 बजे के लगभग गोवंश से भरा ट्रक पलट गया जो की बैतूल से आठनेर होते हुए गेहूंबारसा के रास्ते मोर्शी ,हिवरखेड़ महाराष्ट्र के और कत्ल खाने जा रहा था जिसमें कुरता पूर्वक 43 मवेशी भरे थे बताया जा रहा है कि कुछ मवेशी पलटने से मरे कुछ मवेशी दम घुटने से पहले ही मर चुके थे
इसके पहले भी कई बार ट्रकों एवं पिकअप वाहनों से इन गांव से होते हुए रोज गोवंश की तस्करी हो रही है जबकि इन रास्तों पर काला पखान सहित वन विभाग की चौकिया भी है यहां पर ऐसे संदिग्ध वाहनों को बिना जांच के ही जाने दिया जा रहा है
मुखबीर की सूचना पर इस वाहन का पीछा हिंदू सेना एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित पुलिस के वाहनों से पीछा कर रहे थे इसे रोकने के लिए कई उपाय भी किये पर ड्राइवर तेज गति से ट्रक चलाते जा रहा था जिसके कारण इसके सामने का एक टायर फट गया फिर भी ड्राइवर रिंग के सहारे घसीटता हुआ ट्रक ले जा रहा था जब स्थिति बेकाबू हो गई तो ट्रक के ड्राइवर वह क्लीनर चलती गाड़ी से कूद गए और जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया
आठनेर थाना प्रभारी राजन उईके ने बताया कि घटनास्थल से ट्रक चालक व क्लीनर फरार हो गए थे एवं ट्रक से 24 नग जीवित गोवंश मिले जीसे गौशाला छोड़ा गया एवं 19 मृत गोवंश को गड्डा खोदकर समाधि दी गई
मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला कायम कर जांच की जा रही है वहीं ट्रक चालक एवं क्लीनर की खोजबीन की जा रही है
बीरूल बाजार, बैतूल, पाठर, आठनेर ,सावलमेठा, सहित अन्य क्षेत्र से गोवंश तस्कर इन सीमावर्ती इलाकों से महाराष्ट्र की ओर कत्ल खाने ले जाने के कई मामले होने के बाद भी तस्करों से यह व्यव्साय नही छुट रहा है