नगरपरिषद आठनेर के विशेष सम्मेलन के शामिल हुए विधायक हेमंत खंडेलवाल, आठनेर को विकसित करने अनेक कार्ययोजना पर लिया निर्णय
आठनेर: नगर परिषद का विशेष सम्मेलन बुधवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में आयोजित किया गया। साधारण सभा की इस बैठक में नगर विकास के मुद्दों सहित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारीयों के संबंध में भी चर्चा की गई।17 जनवरी को विधायक हेमंत खंडेलवाल का प्रथम नगर परिषद कार्यालय आगमन पर पार्षदो और कर्मचारियों ने स्वागत किया । विधायक हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में साधारण सम्मेलन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह सहित 10 एजेंडे पर पर चर्चा की है। जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई है उनमें गणतंत्र दिवस पर्व उत्साह से मनाएं जाने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय बस स्टैंड पर मुलताई रोड़ के नगर परिषद आधिपत्य वाले शापिंग काम्प्लेक्स के स्थान पर नवीन बहु मन्जिला शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण कार्य शुरू करने मैन बस स्टैंड पर शहीद स्मारक सौंदर्यकरण कार्यालय के समीप अनुपयोगी भूमि को नंप आठनेर को भूमि आवंटन करने एवं अन्य विषयों पर विशेष ध्यान आकर्षित करने नंप अध्यक्ष सहित पार्षदो ने विकास कार्यों का रोड मैप तैयार करने चर्चा की गई। अधिकांश मुद्दों पर सहमति जताई गई। बैठक में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नगर क्षेत्र में विकास कार्य करने हेतु अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश किया है। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बस स्टैंड पर शॉपिंग कंपलेक्स की डीपीआर तैयार करके कंसल्टेंट नियुक्त करके निर्माण करना है। इसके लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी।उनके द्वारा की जायेगी । इसके अलावा मटन कवर्ड मटन मार्केट गुमठी धारियों के लिए पक्की दुकानें और शहर विकास के कामों और सौंदर्यीकरण कामों के लिए जितनी भी जरूरत है सब की डीपीआर तैयार करने के लिए कहा। बैठक में नंप अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप, उपाध्यक्ष विनय जितपूरे, पार्षद श्रीमती पूनम प्रवीण चढ़ोकार, श्रीमती विभा योगेश जगताप, गायत्री कैलाश आजाद, उमेश बारस्कर, अजय पोटफोडे, मिथुन उमरे, फारूक काजी, श्रीमती रीता प्रदीप झोड़, श्रीमती प्रियंका सुनील राठौर, श्रीमती शीतल जित्तू साहु, श्रीमती सारिका डॉ ज्ञानदेव माथनकर, श्रीमती रंजीता परेश मगरदे, श्रीमती ललिता मारोती महाले नंप सीएमओ सैय्यद आरिफ हुसैन , नगर परिषद कर्मचारी मनोज जोशी, विनोद पिपरोले, रूपेंद्र झरबड़े, त्रिशाल जगताप, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।। बैठक में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नगर विकास में सभी पार्षदों को मिलकर सहयोग करने के लिए कहा।