22 जनवरी रामलाल की स्थापना के साथ निकलेगी उज्जैन बाबा महाकाल की झाँकी यात्रा, तैयारिया शुरू
22 जनवरी रामलाल की स्थापना के साथ निकलेगी उज्जैन बाबा महाकाल की झाँकी यात्रा, तैयारिया शुरू
आठनेर :- नगर में प्रति वर्ष श्री बाघेश्वर बजरंग मंदिर से निकलने वाली महाकाल की महाशक्तियों का महासंगम में इस बार बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है एक तरफ श्रीराम लल्ला अपने धाम अयोध्या में विराजित हो रहे हैं वही सयोंग से शिव प्रदोष के दिन हर वर्ष आठनेर नगर में भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल शक्तियों के साथ बाबा महाकाल की पार्थिव शिवलिंग की शोभा यात्रा भी निकाली जाएंगी इस बार उज्जैन के श्रावण मास में निकलने वाली शाही सवारी में डमरू झांझ का वादन करने वाले बजरंग मंडल अब्दुला गंज भोपाल द्वारा डमरू और झाँझ के नाद व जय जय श्री राम हर हर महादेव के जयकारों से नगर गूंज उठेगा शोभा यात्रा में जबलपुर से भूतभावन भोलेशंकर और अघोरियों की चलित झाँकी के साथ छिंदवाड़ा से गायिका रिंकी मर्सकोले श्री अमित वासु राममय शिवमय के ओजस्वी भजनों में समा बिखेरेंगे समिति के दुर्गेश बाबा आजाद विजय बसंतपुरे ने बताया की शोभा यात्रा के स्वागत की तैयारी नगर की युवा टोलियो द्वारा भगवा पताकाओ पोस्टरों से अयोध्या जैसा सजाया जा रहा है जगह जगह शोभा यात्रा के स्वागत में आतिश बाजी हर घर दीया हर घर दिवाली मनाई जाएगी 23 तारीख को श्री बाघेश्वर बजरंग मंदिर में सुबह से श्री रुद्राभिषेक पंच कुंडीय यज्ञ एवं संध्या महाआरती महाप्रसादी में समिति द्वारा इस भव्य आयोजन में जनता जनार्दन से आने की अपील की है