बड़ी खबर : मंदिर का नाम लेकर कबाड़ पहुँचे नलजल योजना के पुराने लोहे के पाईप, ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी, सरपंच पति का नाम आने से गर्माया मामला।
बड़ी खबर : कैसे पहुँचे कबाड़ खाना नलजल योजना के पुराने पाइप । कौन हैं जिम्मेदार ?
सरपंच पति पर उठ रहे सवाल ।
आठनेर : नलजल योजना से निकले पाइप बिना पंचायत में सचिव और अन्य सदस्यों की जानकारी के कबाड़ में पहुँच गए इससे आठनेर ब्लाक के ग्राम सुकि रैयत गांव में विषय गर्मा रहा हैं ।
क्या है घटना : घटना कल रात की हैं जहाँ गांव में कुछ समय पहले गांव में नलजल योजनाओं के पुराने निकले लोहे के पाइप निकले थे जो कि सरपंच के खेत मे रखे थे , खैरी के माल वाहक गाड़ी में मंदिर में जाने का बोलकर देर रात के 10 बजे के लगभग गाड़ी में डालकर आठनेर कबाड़ी वाले के यहाँ पहुँचकर तौल होकर रखवा दिए गए ।
मामले में जब गांव के ग्रामीणों द्वारा इस घटना के दौरान ग्राम प्रधान सरपंच पति को अवगत करवाया तो खैरी में मंदिर में ले जाने के बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया । ग्रामीणों द्वारा ग्राम सचिव को इस विषय की जानकारी पूछी यो इस घटनाक्रम की कोई जानकारी नही होना बताया गया ।
ग्रामीणों के सवाल जो सामने आ रहे : -
1 . जब यह नलजल से निकले स्क्रैप पाइप हैं तो इस विषय पर पंचों और सचिव को इसके उपयोग करने की जानकारी होना चाहिए था ।
2. अगर इन कबाड़ पाइपों का उपयोग मंदिर निर्माण में करना ही था तो इस पर सबकी रॉय क्यों नही ली गयी ।
3. लोहे के पाईप मंदिर में ही उपयोग होने थे तो इसको बेल्डिंग कटिंग वाले के दुकान की बजाय कबाड़ क्यों भेजा गया ।
4. यह पाइप ले जाने का काम सब रात में ही क्यों किया गया ।
5. मंदिर में इसका उपयोग होना था तो जब स्थानीय ग्रामीणों के पूछने पर गलत गुमराह करने वाली जानकारी क्यों दी गयी ।
6. जब ग्रामीणों द्वारा कबाड़ वाले से इन पाइपों के विषय मे जानकारी ली गयी तो कबाड़ में बेचे जाने के लिये तौल किया गए है ।
7. घटना की जानकारी पर बबाल मचाते ही कबाड़ वाले द्वारा पाइप उठाकर लेजाने को क्यों कहा गया ।
@ मामले में गाड़ी का पीछा करते हुए ग्रामीणों द्वारा कबाड़ खाना पहुँचकर देर रात घटना की आठनेर पुलिस को जानकारी दी गयी जिसपर आठनेर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचर घटना का जायजा लिया गया ।
इस पूरे पाईप के कबाड़ ले जाने वाले घटना में वर्तमान सरपंच पति का नाम सामने आ रहा हैं ।
@- मामले में जब हमारे द्वारा सरपंच पति से इस विषय मे जानकारी ली तो उन्होंने मंदिर में पाईपो का उपयोग करने का बोलकर फोन कट कर दिया । वही सचिव से इस पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने ने भी देर रात ग्रमीणों द्वारा फोन पर जानकारी मिलने की बात कही वही इस तरह से पाइप के उपयोग की कोई जानकारी नही होने की बात कही ।
मामले से ग्राम में माहौल गर्माया हुआ है साथ ही इस घटना पर सरपंच पति के नाम आने से मामला और भी गम्भीर हो गया हैं । फिलहाल पुलिस जो इसकी जानकारी दे दी गयी हैं अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना का कारण और क्यों कि गयी ।