सर्व मंगल पदयात्रा में उमड़ा जन शैलाब, बबला शुक्ला के पूजन के साथ अंबा मंदिर से आरंभ हुई पदयात्रा
आठनेर : आठनेर नगर के बाजार चौक अंबा मंदिर से आज 1:00 बजे अंबा देवी का पूजन कर सर्व मंगल पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। नगर के मुख्य मार्गो से बस स्टैंड से कुमार मोहल्ला होते हुए श्री राम चौक पटेल मोहल्ला छोटा बस स्टैंड एवं महावीर वार्ड में नगर के लोगों द्वारा मंगल यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। सर्व मंगल पदयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित शामिल हुए । मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबल शुक्ला के नेतृत्व में सर्व मंगल पदयात्रा निकल गई जो कीआठनेर नगर के अंबा मंदिर बाजार चौक आठनेर से प्रारंभ होकर धारुल अंबा माई शक्ति पीठ तक पहुंचेगी। यात्रा में मुख्य रूप से कृष्णा गायकी , अतीत पवार, सुषमा मनोज जगताप ,मधु पाटनकर, गोबर्धन राने , सुनील मामा टेकपुरे , सूरज राठौड़ , विकास मिश्रा , राजा सूर्यवंशी , डॉ. महेंद्र सिंग चौहान, विजय घोड़की सहित हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।