भाकपा संघटन की लोकसभा को लेकर सक्रियता हुई तेज, मुलताई विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद डीडी उइके ने ली बैठके ।
मुलताई : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा में कार्यकर्ताओं और कार्यो में सक्रियता तेज हो गई हैं । मुलताई विधानसभा मीडिया संयोजक राम चरण मालवीय, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनावा ग्रामीण मंडल के ग्राम पारड़ सिंगा, प्रभात पट्टन ग्रामीण मंडल की ग्राम बघोड़ा, ग्रामीण मासोद मंडल के ग्राम राय आमला, ग्रामीण मुलताई मंडल के ग्राम एनखेड़ा में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डी डी उईके , विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, जिला संयोजक अलकेश आर्य , विधानसभा संयोजक जगदीश पीएल पवार, विधानसभा विस्तारक लक्ष्मणसिंह राणा और जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ को बैठक में संबोधित किया गया l
भाजपा संगठन के पदाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ली गई बैठक में दुनावा मंडल अध्यक्ष परसराम खाकरे, प्रभात पट्टन मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे,मासोद मंडल विजय घोड़की, मुलताई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश हिंगवे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, सुमन डांगे सरपंच राय आमला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक में उपस्थित रही l