ब्लाक स्तरीय जल समृधि महोत्सव का हुआ आयोजन
आठनेर : ब्लांक में ताप्ती नदी परसोडाह में संतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण विकास संस्था सिरडी IRA के माध्यम से जल समृद्धि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था की कार्यकारिणी अध्यक्षा महोदया डॉ उपमा दीवान के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें उल्लास युवा संगठन, बालसंसद, तरूणी समुह, FIG महिला, जन प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के बारे में सभी को अवगत कराया गया और रैली का भी आयोजन किया और वृक्षारोपण भी किया गया और संविधान की शपथ दिलाई गई और संविधान के अधिकारों के बारे में बताया और कृषि प्रतिज्ञा, उल्लास युवा संगठन के 9 सुत्रीय कार्यक्रम के बारे में बताया गया और उपस्थित समुह को आदरणीय डॉ उपमा दीवान के द्वारा खेल साम्रगी पुरस्कृत की गई
जिसमें संस्था के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।