बालाघाट 7 दिनों में रजेगांव से गुजरे धान के वाहनों का डेटा खंगालेंगे हूटर, नेम व नम्बर प्लेट बगैर सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर भी होगी चालानी कार्यवाही मप्र-महाराष्ट्र की सीमा पर जांच चौकी का कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर लांजी-किरनापुर विधानसभा के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ज्ञात हो नॉमिनेशन प्रक्रिया में व्यस्तता के बाद पहली बार वे क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। इस दौरान वे मप्र-महाराष्ट्र राज्य सीमा पर स्थापित रजेगांव और रिसेवाड़ा जांच चौकी का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी रजिस्टर जाँचे और इस चौकी से पिछले 7 दिनों में गुजरे धान वाहनों की क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक करें और रजिस्टर से मिलान भी करे। साथ ही ऐसे वाहन जिन पर नम्बर प्लेट नही है तथा पदनाम वाली प्लेट लगाए वाहनों को दी गई गई हिदायत का पूरा डेटाबेस तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। आचार संहिता के बाद से चौकी पर रोके गए वाहनों तथा संधारित किये गए डेटा का अवलोकन किया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा ने नेम व बिना नम्बर प्लेट, बिना सीट बेल्ट, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर भी कार्यवाही करने की हिदायत दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की जाए। इस दौरान जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम व एआरओ परसवाड़ा श्री कमल सिंह सिंहसार, तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आचार संहिता के बाद से अब तक 37 चालान बनाए
रजेगांव जांच चौकी पर लगभग 30 मिनट के निरीक्षण के दौरान एसडीएम व नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए है। डीईओ डॉ. मिश्रा ने धान वाहनों के सम्बंध में महेंद्र लिल्हारे से जानकारी लेते हुए जाना कि दूसरे स्टेट से भी धान के वाहनों का आवागमन भी हुआ है। रजिस्टर की जांच में पाया गया कि आचार संहिता के बाद से अब तक कुल 37 वाहनों पर चालानी कार्यवाह की गई है। ये कार्यवाही बिना दस्तावेज के, बिना नम्बर प्लेट या हाइ सिक्योरिटी प्लेट के, पदनाम वाली प्लेट होने के सम्बंध में चालान बनाये गए है।