बालाघाट चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही मतदान की जानकारी
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन, केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा जिला प्रशासन, नगर पालिका के सहयोग से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थानीय मोती गार्डन में स्वीप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी का अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार, सहायक नोडल स्वीप नेत्रा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, जिला समनव्यक जन आभियान परिषद बालाघाट सुशील बर्मन, वीरेंद्र सिंह, युनुष खान, दशरथ बिसेन, भानेश साकुरे, तिडके एनआरएलएम सहित अन्यम युवाओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीदप नोडल अधिकारी श्री डीएस रणदा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देना आवश्यक है। मतदान लोकतंत्र का प्राण है और जो प्रदर्शनी लगाई गई है उसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित सभी जानकारी समाहित है। जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए कार्य, प्रचार प्रसार, मतदान केंद्र की स्थिति सहित सभी विषयों को समाहित किया गया है।
सेल्फी प्वाइंट में यूथ सेल्फी ले रहे हैं और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के माध्यम से सभी जानकारी मिल रही है। साथ ही इकाई प्रभारी अजय बैंस ने बताया कि इस प्रदर्शनी में निर्वाचन तकनीक एवं ईवीएम वीवीपेट महिलाओं की भागीदारी, मेरा मत मेरा अधिकार, निर्वाचन से संबंधित जानकारी समाहित है। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मतदान के महत्व पर संबोधित किया। प्रदर्शनी के अवसर पर कैंपस एंबेसडर पीजी कॉलेज बालाघाट के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। केमपश एंबेस्डर रेणुका राउत के नेतृत्वप में नाटक में मतदान के महत्व , क्यों युवाओं को वोट के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे अंकित चिचले, जितेन्द्र नागपुरे, पुलकित राहंगडाले, भागेंद्र पटले, हिमांशु, आकाश नागोसे, नितिन सहित एंबेसडर ने भाग लिया।