Breaking

बैतूल:--बडोरा कृषि मंडी में आज के भाव

|

सारणी:-भाजपा के पदाधिकारियों से परेशान नेता ने खुद को मारी गोली,हुई मौत,10 पर मामला दर्ज 8 बाकी

|

बैतूल:-सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल ने किया केबीसी में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाड़िवा का सम्मान बंटी वाडिवा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को साझा किए अपने अनुभव

|

बैतूल:--रोजगार मेला

|

बैतूल:--जेएच कालेज को ए प्लस ग्रेड मिलने पर प्राध्यापकों का किया सम्मान

|

चोपना:--हीरापुर पंचायत में भ्रष्टाचार आरोप,दोषियों पर कार्यवाही की मांग

|

बैतूल:--तीन साल से सूख रही फसलें, किसानों ने जनसुनवाई में दी आंदोलन की चेतावनी

|

बैतूल:-एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

|

सीएम हेल्पलाइन का शीघ्र निराकरण बैतूल कलेक्टर

|

भीमपुर:-- स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालत देखकर जामवंत कुमरे ने आड़े हाथों लिया विधायक को

|

चिचोली:-- आलमगढ़ की हिमांसी बिसोने का हुआ नीट में चयन

|

प्रभात पट्टन:-- बरसते पानी में जिला पंचायत सदस्य पहुंची कल पखन

|

बैतूल:--एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कब्रिस्तान में पौधारोपण हुआ

|

भ्रष्टाचारी नेताओं अधिकारियों की करतूत,स्वतंत्र पत्रकार की जुबानी,चाँद के सड़कों पर कराए दर्शन

|

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष बने मोहन नागर, सांसद,विधायकों,भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने दी बधाई

|

तिरंगा हर भारतवासी का गौरव - हेमन्त खंडेलवाल

|

ग्राम हट्टा (बालाघाट) की पावन धरा में पुरानी सीसी रोड का नवीनीकरण कार्य प्रारंभ हुआ

|

प्रदेश के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में एक बालाघाट का भी महाविद्यालय कॉलेज को वाणिज्य व प्राणिशास्त्र विषय में रिसर्च की मिली स्वीकृति

|

मां ताप्ती को अर्पित की 108 फीट की चुनरी ,जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला,विधयाक हेमन्त खंडेलवाल हुए शामिल ।

|

बालाघाट एक पेड़ माँ के नाम

|

Post By : Hindustan BBC
Author : Jhanendra Burde Views 567
'

मतगणना से पूर्व तक आने वाले इटीपीबीएस को गणना में शामिल किया जा सकेगा लोकसभा निर्वाचन संसदीय सीट के डाक मत पत्रों की गणना होगी एक ही स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मतगणना से पूर्व तक आने वाले इटीपीबीएस को गणना में शामिल किया जा सकेगा लोकसभा निर्वाचन संसदीय सीट के डाक मत पत्रों की गणना होगी एक ही स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

मतगणना से पूर्व तक आने वाले इटीपीबीएस को गणना में शामिल किया जा सकेगा लोकसभा निर्वाचन संसदीय सीट के डाक मत पत्रों की गणना होगी एक ही स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता और निर्देशन में गुरुवार को ईवीएम एवं डाक मत पत्रों की गणना का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागृह में तथा उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किये गए। जिला पंचायत में डाक मत पत्र और उत्कृणष्टत विद्यालय में ईवीएम के माध्यम से की जाने वाली गणना के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला पंचायत में हुए प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा भी पूरे समय उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर श्री शरद खंडेलवाल ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि डाक मत पत्र ज्यादा से ज्यादा दो राउंड में पूरी हो जाएगी। इसकी गणना से पूर्व गणको और अभिकर्ताओं के समक्ष गोपनीयता की घोषणा सुनाई जाती है। जिसका आशय यह है कि इसकी गोपनीयता बनाएं रखने के लिए आवश्यिक हैं। साथ ही उन्होंने डाक मत पत्र गणना में शामिल इटीपीबीएस (सर्विस वोटर्स) को अंतिम समय के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि डाक मत पत्र अत्यावश्यक सेवाओ और अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा किये गए मतदान है। जबकि इटीपीबीएस सर्विस वोटर्स के लिए है जो सुरक्षा व्यवस्थाओ के लिए सीमाओं पर तैनात है। जिनके बैलेट गणना के अंतिम दिन तक स्वीकार किये जाते है। इसके लिए पोस्टमेन को भी नियुक्त किया जाता है। जो मतगणना समय 8 बजे से पूर्व आने वाले बैलेट को शामिल किया जा सकता है। इटीपीबीएस कि गणना के लिए अलग टीम होगी। प्रशिक्षण के दौरान जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा,पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार खोब्रागड़े, सहायक नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र कठाने उपस्थित रहे। पेटी खोलने के बाद शॉर्टिंग और फिर 500-500 के बंडल बनाए जाने चाहिए प्रशिक्षण में बताया गया कि जैसे ही स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलेट की पेटी आएगी, सबसे पहले शॉर्टिंग करना आवश्यक है। इसके बाद 500-500 डाक मत पत्रों के बंडल बनाया जाना चाहिए। मतगणना का मुख्य कार्य गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और मॉइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा की जानी है। हर एक चीज पर ध्यान रखेगा, जबकि एक गणना सहायक लिफाफे खोलें दूसरा गणना सहायक लिफाफा रखेगा और उचित स्थान पर रखेगा। लिफाफा खोलने के बाद घोषणा और एक अन्य लिफाफा मिलता है। घोषणा पत्र में कुछ आवश्यक नम्बर, हस्ताक्षर, मतदाता और अनुप्रमाणन अधिकारी की सील तथा साइन देखा जाना चाहिए। अगर लिफाफा खोलने के बाद दो में से एक ही है तो ऐसी स्थिति में अस्वीकार कर देंगे। इसकी एक निर्धारित प्रक्रिया है। उसका पालन करते हुए अस्वीकार करेंगे। वही मॉइक्रो ऑब्जर्वर टेबल पर होने वाली हर एक गतिविधि पर नजर रखेंगे। मतपत्र उल्टे रखें जाना आवश्यक मास्टर ट्रेनर श्री खंडेलवाल ने प्रशिक्षण में कहा कि लिफाफे के भीतर एक छोटा लिफाफा होता है जिसमें मत पत्र होता है। इसको खोलने के बाद उल्टा रखा जाना चाहिए, जिससे मतदाता की गोपनीयता भंग न हो। यदि उस लिफाफे में कोई मत पत्र नही निकले तो सील लगाएंगे । उस सील में कारण अंकित कारण को टिक करेंगे। यदि मत पत्र पर किसी भी चिन्ह पर टिक नही है तो मत पत्र अमान्य कर देंगे। प्रशिक्षण में अमान्य या खारिज करने के कई तरीके बताए गए जो पूर्ण नही है तो आयोग के निर्देशानुसार अमान्य किये जा सकते है। इसमें मुख्य रूप से एक से अधिक चिन्ह पर मतांकन होना,मत पत्र का रंग, कागज,प्रकार,फॉन्ट साइज,नाम लाइनिंग, चिन्ह का आकार इत्यादि कारणों के सम्बंध में विस्तार से बताते हुए प्रश्नों के जवाब भी दिए गए।

User Comments

Leave a comment