मुख्यमंत्री के आदेश का पालन किया गया मंदिर एवं मस्जिद के माइक उतारे गए
भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना अंतर्गत दामजीपुरा में पुलिस चौकी एवं थाना प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर एवं मुजफ्फर हुसैन एवं सचिन म्हारे पुलिस स्टाफ द्वारा गांव के लोगों से साला मशोरा करके मंदिर एवं मस्जिद के माइक बोगा शासन के आदेश अनुसार उतार दिया गया क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार सभी गांव एवं जिले के माइक उतारने का आदेश दे दिया गया है