स्वस्थ्य शरीर के स्वस्थ्य मस्तिष्क के लिए योग अपनाएं - कलेक्टर डॉ. मिश्रा 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 6 विभागों नें स्वयं, समाज और योग पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी हुई आयोजित
10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पूर्व 6 विभागों ने योग के लिए चित्र प्रदर्शनी स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित की गई। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रभाग के इकाई प्रभारी श्री अजय बैस ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी का विषय स्वयं और समाज के लिए योग विषय रखा गया। जिससे समाज का हर वर्ग योग के लिए प्रेरित हो सकें। यह प्रदर्शनी जिला प्रशासन, आयुष, शिक्षा, योग आयोग और नेहरू युवा केंद्र की सहभागिता से आयोजित हुई। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम दसवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इस वर्ष का योग दिवस स्वयं, समाज और योग विषय पर आधारित है। योग ऐसी विधा है जो शरीर के विभिन्न अंगों के द्वारा किया जाता है लेकिन इसका असर हमारे मस्तिष्क पर भी पड़ता है। इश्लिये कहते है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क के लिए योग करना चाहिए। इस लिए हम सबको योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसकी शुरुआत 21 जून शुक्रवार को उत्कृष्ठ विद्यालय में सुबह 6 बजे से कर सकते है। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भी बच्चों ने योग को प्रदर्शित किया। वहीं संगम नाटक प्रभाग के कलाकार द्वारा गीत और नाटक के माध्यम से योग के महत्व पर संदेश दिया गया।
इस दौरान एडीएम श्री जीएस धुर्वे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय, प्राचार्य सीएम राइस विद्यालय युवराज राहंगडाले, नेहरू युवा केंद्र श्री सीआर जंघेला, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय केएल लिल्हारे और जिला योग आयोग के अध्यक्ष श्री तपेश असाटी उपस्थित रहे।