प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए जिले के भाजपा दल, लोकसभा चुनाव में 66 प्रतिशत वोट के लिये प्रदेश कार्य समिति ने दी शाबाशी
बैतूल: भोपाल के रविन्द्र भवन में रविवार को आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति में जिले के प्रमुख भाजपा नेता शामिल हुए। पहली बार भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति में मण्डल अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया था। जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में सभी अपेक्षित पदाधिकारी भोपाल पहुंचे एवं प्रदेश कार्यसमिति में शामिल हुए। सभी पदाधिकारियों का डिजिटल पंजीयन किया गया। प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल सहित वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वल्लन कर किया। बैतूल के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे। श्री उइके ने प्रदेश कार्यसमिति में प्रस्तुत प्रस्ताव के समर्थन में अपना उद्बोधन दिया।
लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत एवं बैतूल लोकसभा में 66 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर प्राप्त होने पर प्रदेश नेतृत्व ने बैतूल जिले के संगठन की सराहना की। विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति में जिले के विधायकगण, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाअध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी मण्डल अध्यक्ष शामिल हुए।