चिचोली:-- आलमगढ़ की हिमांसी बिसोने का हुआ नीट में चयन
आलमगढ़ की हिमांशी बिसोने ने नीट में मारी बाज़ी, जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने फूल माला देकर किया सम्मानित
बैतूल। चिचोली के आलमगढ़ क्षेत्र की होनहार बेटी हिमांशी बिसोने ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जैसे ही हिमांशी की इस सफलता की खबर फैली, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव और जिला पंचायत सदस्य सावित्री शिवराज उइके ने हिमांशी के निवास पहुंचकर उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिमांशी की इस सफलता से उनके परिवार में भी उत्साह और खुशी का माहौल है। हिमांशी के माता-पिता ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर बनकर गरीब परिवारों की सेवा करना चाहती है। उन्होंने बताया कि हिमांशी का सपना है कि वह चिचोली में रहकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगी और इस दिशा में वह एमबीबीएस में दाखिला लेकर आगे बढ़ रही हैं।
जनप्रतिनिधियों ने हिमांशी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हिमांशी के घर पहुंचे जनप्रतिनिधियों में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष शंकर राव चढोकार, जिला पंचायत सदस्य सावित्री शिवराज उइके, राजकुमार बंशकार, कन्हैया यादव, कृष्णा बिसोने, धीरेन्द्र आर्य, रामा यादव, अनिल आर्य, रामदयाल, पत्रकार अकरम पटेल, मोहित, शंकर ढाबा सहित तहसीलदार शामिल थे। सभी ने हिमांशी के घर पहुंचकर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांटी।