भीमपुर:-- स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालत देखकर जामवंत कुमरे ने आड़े हाथों लिया विधायक को
जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे ने किया टेरम गांव का दौरा
विधायक से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की मांग
स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहालत पर विधायक को घेरा
आरोप- विधायक की निष्क्रियता को स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा की जिम्मेदार
बैतूल। भीमपुर तहसील के ग्राम टेरम में बीमारी के चलते हो रही मौतों ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे ने गांव का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में भर्ती बीमार ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनके इलाज की स्थिति का जायजा लिया। जामवंत सिंह कुमरे ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी निष्क्रियता को स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने विधायक से मांग की कि वे मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स, डॉक्टर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें।
कुमरे ने विधायक महेंद्र सिंह चौहान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा, क्षेत्रीय विधायक न तो स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स और डॉक्टरों की व्यवस्था करवा पा रहे हैं और न ही नए स्वास्थ्य केंद्र खुलवा पा रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। विधायक केवल बड़ी घटनाओं के बाद ही जागते हैं, बाकी समय उन्हें क्षेत्र के लोगों की कोई परवाह नहीं होती।
जामवंत सिंह कुमरे ने प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे आजादी के अमृत काल में विकसित भारत और नया भारत बनाने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सड़कों का अभाव है, और यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है, तो उसे बैलगाड़ी, खटिया या कंधे पर उठाकर दूर-दूर तक ले जाना पड़ता है। कुमरे ने क्षेत्रीय विधायक से मांग की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उप/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स, डॉक्टर और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करें और बीमारी से मृत हुए ग्रामीणों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें। इस मौके पर उनके साथ जयस नेता शम्भू धुर्वे भी मौजूद थे, जिन्होंने ग्राम टेरम में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।