बैतूल:--जेएच कालेज को ए प्लस ग्रेड मिलने पर प्राध्यापकों का किया सम्मान
जेएच कालेज को ए प्लस ग्रेड मिलने पर प्राध्यापकों का किया सम्मान
जन भागीदारी समिति एवं भूतपूर्व छात्र संगठन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
बैतूल। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जयवंती हक्सर शासकीय महाविद्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहन नागर और जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान की उपस्थिति में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी, और कर्मचारियों को श्रीफल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान महाविद्यालय को नेक टीम द्वारा ए प्लस ग्रेड मिलने के उपलक्ष में किया गया, जो कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जन भागीदारी समिति और भूतपूर्व छात्र संगठन द्वारा आयोजित इस समारोह में उपस्थित जनसमुदाय ने समर्पित शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोहन नागर ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार डॉ. राधाकृष्णन ने अपने शिक्षकीय जीवन से समाज को एक नई दिशा दी और शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया। इस गरिमामय अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राकेश तिवारी, डॉक्टर विजेता चौबे, डॉक्टर अनीता सोनी, और डॉक्टर मीनाक्षी चौबे सहित महाविद्यालय के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने इस अवसर पर एकजुट होकर महाविद्यालय की उपलब्धियों का उत्साह मनाया। शिक्षक दिवस का यह सम्मान समारोह महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी भूमिका को सफलतापूर्वक निभाया।